PM Modi Giorgia Meloni Selfie: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने भारतीय समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर की है. अपने X हैंडल पर यह सेल्फी शेयर करते हुए पीएम मेलोनी ने हैशटैग #Melodi लगाया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''COP28 में अच्छे दोस्त.'' सेल्फी में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मेलोनी की ओर से शेयर किए जाते ही यह सेल्फी वायरल हो गई. भारी संख्या में यूजर्स ने इस पर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि इटली की पीएम मेलोनी की पीएम मोदी से यह मुलाकात संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित हुए विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (COP28 Summit) के मौके पर हुई.
PM Modi Giorgia Meloni Selfie: Italian Prime Minister Giorgia Meloni has shared a selfie with her Indian counterpart PM Narendra Modi . While sharing this selfie on his X handle, PM Meloni has used the hashtag #Melodi. He also wrote in the caption, "Good friends at COP28." Both are seen smiling in the selfie. This selfie went viral as soon as it was shared by PM Meloni. A large number of users are commenting on this. Let us tell you that Italy's PM Meloni met PM Modi on the occasion of the World Climate Action Summit (COP28 Summit) held in Dubai, United Arab Emirates.
#PMModiItalyPMMelodiSelfie
~HT.99~PR.111~ED.118~